पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी और तीन पूर्व विधायक बसपा से बाहर


बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी समेत चार पूर्व विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इनमें सदर के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, रामनगर के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी व महादेवा के पूर्व विधायक दूधराम शामिल हैं। चारोंं नेताओं के निष्कासन की सूचना जारी करते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय धुसिया ने बताया कि यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व अनुशासनहीनता के आरोप में की गई। 


बसपा ने एक दिन पहले बस्ती के जिलाध्यक्ष प्रेमसागर को पद से हटाते हुए पूर्व में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त संजय धुसिया को जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया। अगले दिन नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय धुसिया ने प्रेस को जारी सूचना में बताया कि बसपा की बस्ती यूनिट ने कप्तानगंज के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक रामनगर राजेन्द्र चौधरी, बस्ती सदर के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी और महादेवा (नगर पूरब) के पूर्व विधायक दूधराम लगातार अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के चलते निष्कासित करने का निर्णय लिया है।