बरेली में दो बोर्ड वाले स्कूल को केंद्र बनाने की तैयारी

चर्चित एसएसटी इंटर कॉलेज नवाबगंज को इस बार यूपी बोर्ड ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची में जगह नहीं दी है। स्कूल संचालक अपने बेटे को एक वर्ष में दो बोर्ड से हाईस्कूल कराने में दोषी पाए गए थे। इसके बाद भी स्कूल को सेंटर बनाने की कोशिश हो रही है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है।  शिकायतकर्ता का कहना है कि एसएसटी इंटर कॉलेज के संचालक ने अपने बेटे को अपने स्कूल के साथ ही सीबीएसई स्कूल में भी पढ़ाया। एक ही वर्ष में बेटे ने दोनों  बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की। यूपी बोर्ड की जिला टॉप टेन में बेटे ने छठा स्थान हासिल किया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी केंद्र को डिबार नहीं किया गया। आरोप है कि इस केंद्र पर परीक्षा के दौरान खूब नकल होती है। बाहर से कापियां लिखकर लाने के भी आरोप लगते रहे हैं। बोर्ड स्तर से केंद्र नहीं बनने के बाद भी एक प्रधानाचार्य ने इसे केंद्र बनाने की संस्तुति की है। प्रधानाचार्य स्कूल संचालक के रिश्तेदार बताए जाते हैं। शिकायतकर्ता ने जांच कर केंद्र नहीं बनाए जाने की मांग की है। 


बिना परीक्षा के टॉपर बनाने का आरोप 


शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए है। उनका कहना है कि वर्ष 2019 की परीक्षा में इनके स्कूल का केंद्र 20 किमी दूर इनके मित्र के स्कूल संजय गांधी कॉलेज मुझैना में डाला गया था। नियमानुसार 20 किमी दूर केंद्र नहीं बन सकता है। सिर्फ इस लिए दूर का केंद्र बनाया गया ताकि उनके बेटे को बिना परीक्षा दिलाए ही टॉपर बनाएं।